मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी आते ही सिवनी के इस गांव में हुई पानी की समस्या, गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण - मध्यप्रदेश न्यूज

सिवनी जिले के ग्रामीण इलाकों में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, डाला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी जिम्मेदार उनकी परेशानी को अनदेखा कर रहे हैं.

Water problem in Dali Gram Panchayat of Seoni
पानी की समस्या

By

Published : Apr 25, 2020, 5:40 PM IST

सिवनी। गर्मी आते ही गांवों में पानी की समस्या सामने आने लगी है. ग्राम पंचायत डाला के लोग सरपंच और सचिव की लापरवाही के चलते पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, यहां पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है क्योंकि पाइप लाइन दुरुस्त नहीं है.

पानी की विकराल समस्या

ग्रामीणों का कहना है कि सचिव प्रमोद चंद्रा और सरपंच सुम्मा कुमरे के द्वारा की जा रही लापरवाही से ग्रामवासियों को पीने के पानी के लिये परेशानी उठानी पड़ रही है. दरअसल, नल की पाइप लाइन की बाल ना होने के कारण पानी का स्टोरेज नहीं हो पा रहा है. लोगों को आठ-आठ दिन उसी पानी को पीना पड़ता है, जिसे ग्रामीण गंदे कपड़े पाइप में फंसाकर रोककर रखते हैं, ऐसे में बीमारी होने का डर भी गांव में बना हुआ है.

पानी की समस्या के साथ ही बिजली की खुली वायरिंग भी किसी बड़ी दुर्घटना को बुलावा दे रही है. ग्रामीण सरपंच और सचिव इन समस्याओं की शिकायत कई बार कर चुके हैं लेकिन उन्हें अनसुना किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details