सिवनी।जिले के छपारा के वैनगंगा नदी स्थित ब्रिटिश कालीन ब्रिज से सुबह दो युवकों ने छलांग लगा दी. पानी में डूबते युवकों का लाइव वीडियो सामने आया है. जिसमें से एक युवक को लोगों ने बचा लिया, वहीं दूसरा युवक लापता है.
सिवनी: दो युवकों ने वैनगंगा नदी में लगाई छलांग, एक की बची जान, दूसरे की तलाश जारी - Wainganga River
सिवनी जिले के छपारा के वैनगंगा नदी स्थित ब्रिटिश कालीन ब्रिज से सुबह दो युवकों ने छलांग लगा दी. पानी में डूबते युवकों का लाइव वीडियो सामने आया है. जिसमें से एक युवक को लोगों ने बचा लिया, वहीं दूसरा युवक लापता है.
नदी में लगाई छलांग
दोनों युवक संजय कॉलोनी निवासी हैं. एक युवक मिर्ची टोला में रहता है, तो दूसरा संजय कॉलोनी में रहता है. डूबने वाले युवकों में से एक को स्थानीय युवाओं ने बचा लिया, लेकिन वहीं दूसरा युवक डूब गया है, जिसकी तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो डूबने से पहले दोनों युवाओं ने सेल्फी ली, जिसके बाद दोनों ने नदी में छलांग लगा दी. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.
Last Updated : Oct 17, 2020, 12:26 PM IST