मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, लकड़ी तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

सिवनी के केवलारी वन परिक्षेत्र में अवैध रूप से जगंलों की कटाई हो रही थी, जिसे देखते हुए वन विभाग की टीम ने दबिश दी, और मौके से दो आरोपियों पकड़ा, वन विभाग की टीम ने 8 मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है, जिसके जरिए माफिया लकड़ियों की तस्करी करते थे,

accuse under police arrest
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 29, 2020, 8:00 AM IST

सिवनी। जिले के केवलारी वन परिक्षेत्र में बीती रात जंगलों में दबिश देकर कुम्हड़ा बीट से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से काटी गई लकड़ियों को वन विभाग की टीम ने जब्त किया है, साथ 2 आरोपियों के साथ आठ मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है,

वन विभाग केवलारी को बीती रात गश्ती दल से सूचना मिली कि कुछ मोटरसाइकिल रात के अंधेरे में वन परिक्षेत्र केवलारी कुम्हड़ा बीट के जंगलों में दाखिल हो रहे हैं. मिली सूचना पर केवलारी वन विभाग के सभी अधिकारी और गश्ती दल मौके पर पहुंचा. जहां दो आरोपी मोटरसाइकिल के जरिए काटी गई अवैध लकड़ी को ले जाने की फिराक में दिखे. साथ ही 8 मोटरसाइकिल भी यहां खड़ी मिली, जिससे लकड़ियां जाई जाने वाली थी. वन विभाग के रेंजर बी एल पाल ने बताया कि जब दबिश दी गयी, तो 2 अपराधी ही पकड़े गए, वहीं अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.

जब्त सागौन की लकड़ी और लट्टे करीब डेढ़ घन मीटर के हैं. जिन्हें वन विभाग ने अपने कब्जे में लेकर वन्य प्राणी और सम्पदा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है. साथ ही पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.

केवलारी वन परिक्षेत्र में बड़ी मात्रा में जंगल से सागौन और दूसरी लकड़ियों की कटाई अवैध रूप से रात के अंधेरे में की जाती है. और लकड़ियों की तस्करी मोटरसाइकिल के जरिए की जाती है, जिससे कि यदि विभाग के द्वारा छापा भी मारा जाए, तो ये लोग लकड़ियों को छोड़ कर मौके से भाग सकें. वहीं लकड़ियों का अवैध धंधा करने वाले इतने शातिर होते हैं कि मोटरसाइकिल भी खुद की उपयोग नहीं करते, जिससे कि बाइक छोड़ कर भागने पर भी बाइक के माध्यम से विभाग इन तक न पहुंचे. इस कार्रवाई के बाद बड़े गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details