मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईंट से भरे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर सहित चार मजदूर घायल - seoni news

सिवनी जिले के नेशनल हाइवे 44 में तेज रफ्तार ट्रक ने ईंट से भरे एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर में सवार ड्राइवर और चार मजदूर घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Truck collides with a brick-filled tractor in seoni
ईंट से भरे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर

By

Published : Mar 3, 2020, 8:14 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 10:33 PM IST

सिवनी।जिले के नेशनल हाइवे 44 में श्रीवनी फिल्टर प्लांट के पास एक सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ईंट से भरे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिसके चलते ट्रैक्टर में सवार ड्राइवर और चार मजदूर घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ईंट से भरे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर

दरअसल, ट्रैक्टर बलारपुर से ईंट भरकर रणधीर नगर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर बीच रोड में ही पलट गया. जिससे कुछ देर तक यातायात प्रभावित हुआ. जिसके चलते एक तरफ की रोड को ब्लॉक कर दिया गया और दूसरे तरफ की ओर से आवागमन चालू किया गया. वहीं मौके पर पहुंची बंडोल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details