मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गाय की आंख में था कैंसर ट्यूमर, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर निकाला - treatment in veterinary hospital

सिवनी के पशु चिकित्सालयों में सुविधाओं से वंचित पशुओं को अब शासन की योजना के तहत मोबाइल वैन से गांव-गांव जाकर इलाज कर पशुधन सुरक्षा की जा रही है.

गाय की आंख के कैंसर ट्यूमर को ऑपरेशन कर निकाला

By

Published : Aug 18, 2019, 1:23 PM IST

सिवनी। केवलारी में मोबाइल वैन से गांव-गांव जाकर पशुओं का इलाज कर पशुधन सुरक्षा की जा रही है. लगभग दो माह से आंख की बीमारी से ग्रस्त गाय की आंख के अंदर कैंसर टयूमर था जिसे ऑपरेशन कर निकाला गया.

गाय की आंख के कैंसर ट्यूमर को ऑपरेशन कर निकाला

केवलारी पशु चिकित्सालय के डॅाक्टर राजेश चेडगे ने बताया कि मलारी गांव से पशु पालक राजाराम यादव अपनी गाय लेकर आए, जो कि लगभग दो माह से आंख की बीमारी से ग्रस्त थी. जांच में आंख के अंदर कैंसर ट्यूमर पाया गया जिसे ऑपरेशन करके निकाला गया है.

क्षेत्र में कई सालों से सही इलाज न मिल पाने से बीमारियों से परेशान पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही थी, लेकिन अब शासन की योजना के चलते पशुओं का इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details