सिवनी। जिले के केवलारी विकासखण्ड के कुडाड़ी खरीदी केंद्र में 1 लाख क्विंटल गेहूं परिवहन नहीं होने से किसान परेशान हैं. परिवहनकर्ता नर्मदा इंटरप्राइजेज लखनादौन, सीताराम ट्रांसपोटर्स केवलारी और यूनाइटेड फाइट कोरोरियस सिवनी की मनमानी के चलते खरीफ वर्ष 2020-21 में अभी तक गेहूं की कुल खरीदी का 1.55 मेट्रिक टन अनाज का परिवहन बाकी है.
जिले में गेहूं खरीदी का कार्य 15 अप्रैल से शुरू हुआ जिसमें जिले भर में 98 खरीदी केन्द्रों में किसानों का कुल 3.91 लाख मेट्रिक टन गेहूं उपार्जित किया गया. अब तक 2.36 लाख मेट्रिक टन गेहूं का परिवहन हो गया है. लेकिन खरीदी केंद्रों में 1.55 लाख मेट्रिक टन गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है.