सिवनी। जिले में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.
भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, एक बच्चा घायल - सड़क हादसा सिवनी
सिवनी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन की मौत हो गई. वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, नौ घायल
नागपुर रोड पर हुआ हादसा
आज सुबह करीब 7:30 बजे नागपुर रोड पर एक कार ट्रक से जा टकराई, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे. एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. गांववासियों ने घटना की सूचना तत्काल एंबुलेंस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे डॉक्टर दीपक बुरादे और पायलट अनिल साहू ने बाकी तीन लोगों को प्राथमिक उपचार देते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. इसमें एक महिला और एक पुरूष की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. वहीं एक बच्चा जिला चिकित्सालय में भर्ती है.