मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आक्रोशित किसानों ने मांगी भीख, बीमा राशि नहीं मिलने से नाराज़ किसान अनशन पर बैठे

पिछले 4 दिनों से अनशन पर बैठे पीड़ित किसानों ने छुई बस स्टैंड पर भीख मांगी. पीड़ित किसानों ने कहा कि भीख मांगकर उसकी रकम प्रदेश की कमलनाथ सरकार और जिला प्रशासन को भेजी जाएगी.

किसानों ने सरकार के लिए मांगी भीख

By

Published : Jul 22, 2019, 1:30 AM IST

Updated : Jul 22, 2019, 8:25 AM IST

सिवनी। जिले के कान्हीवाड़ा में किसान पिछले 4 दिनों से धरना और अनशन कर रहे हैं. रविवार को किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और छुई बस स्टैंड पर भीख मांगी. दरअसल गांव के हजारों किसानों को उनकी नष्ट हुई फसल की बीमा राशि अब तक नहीं मिली है. इससे नाराज पीड़ित किसानों ने भीख मांगकर उसकी रकम प्रदेश की कमलनाथ सरकार और जिला प्रशासन को भेजने का फैसला किया है.

किसानों ने मांगी भीख
बता दें कि 13 फरवरी 2018 को ओलावृष्टि से फसल नष्ट हुई थी, जिसकी बीमा राशि अधिकतर गांव के किसानों को आज तक नहीं मिल पाई है. बीमा राशि की मांग को लेकर किसानों ने 18 जुलाई से धरना-प्रदर्शन शुरू किया और समस्या का निदान नहीं होने पर 20 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठे हैं.
Last Updated : Jul 22, 2019, 8:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details