सिवनी। जबलपुर-नागपुर मार्ग पर एक टैंकर में भीषण आग लग गई. टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ भरे होने के चलते वह धू-धू कर जल उठा. घटना हाई-वे पर गणेशगंज गांव के पास की बताई जा रही है. इस हादसे में टैंकर चालक के घायल होने की बात सामने आई है.
हाई-वे पर आग का गोला बना ज्वलनशील पदार्थ भरा टैंकर, तीन किमी तक लगा जाम
जबलपुर से लांजी की ओर जा रहे एक टैंकर में भीषण आग लग गई. टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ भरे होने के चलते धू-धू कर जलने लगा.
ज्वलनशील पदार्थ से भरा टैंकर पलटा लगी आग
फिलहाल टैंकर में आग लगने का खुसाला नहीं हो पाया है. आग लगने की सूचना पर लखनादौन थाना पुलिस ने एहतियातन हाई-वे को बंद करा दिया है. जिसके चलते एनएच-7 पर तीन किलोमीटर लंबा जाम लगा गया है. चालक के मुताबिक वह जबलपुर से लांझी की ओर जा रहा था कि टैंकर की गति तेज होने के चलते टायर जाम हो गए, जिससे अनियत्रिंत हो कर पलट गया.
Last Updated : Nov 13, 2019, 11:45 AM IST