मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला SI की घूसखोरी का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित

सिवनी में एक महिला एसआई का कथित रूप से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए प्रियंका मेहरा को निलंबित कर दिया है.

पुलिस थाना घंसौर

By

Published : Aug 11, 2019, 2:47 PM IST

सिवनी। पुलिस थाना घंसौर के प्रभारी के रूप में पदस्थ उपनिरीक्षक प्रियंका मेहरा का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे कथित रूप से किसी बड़े केस को निपटाने के एवज में रिश्वत ले रही हैं. पुलिस की छवि धूमिल कर देने वाले वीडियो के सामने आते ही प्रियंका मेहरा पर निलंबन की कार्रवाई की गई है.

महिला एसआई का कथित रूप से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ


एसआई प्रियंका मेहरा का ऑडियो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कथित रूप से किसी बड़े केस को निपटाने को लेकर कथित लेन-देन की बात सामने आ रही है. वीडियो में प्रियंका 10 हजार देने पर नहीं मान रही हैं और कह रही हैं कि केस को निपटाने में वे बड़ी रिस्क ले रही हैं. बाद में व्यक्ति ने बाकी रकम शाम तक देने की बात कही, जिसके बाद प्रियंका ने पैसे अपने सरकारी आवास पर पहुंचाने के लिए कहा.


वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसआई प्रियंका मेहरा को निलंबित कर दिया है. मालमे की गंभीरता को देखते हुए वीडियो की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details