मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडहर में तब्दील हुआ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, असामाजिक तत्वों का अड्डा बना लाखों का निर्माण - Kanhiwara of Seoni

जनपद पंचायत सिवनी के ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा के बाजार चौक में लाखों की लागत से हुआ सराय और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण गंदगी और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है.

Shopping complex turned into ruins in Kanhiwara of Seoni
खंडहर में तब्दील हुआ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

By

Published : Nov 14, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 4:31 PM IST

सिवनी।साल 2015 -16 में जनपद पंचायत सिवनी के ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा के बाजार चौक में लाखों की लागत से सराय और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण कराया गया, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण वह आज भी खंडहर बना हुआ है. वह आम लोगों के उपयोग में आने के स्थान पर असामजिक तत्वो का अड्डा बन गया है.

खंडहर में तब्दील हुआ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

निर्माण के 5 साल बाद भी आज तक सराय और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की जनपद द्वारा नीलामी प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई और ना ग्राम पंचायत को हैंड ओवर किया गया. अब देखरेख के अभाव में लाखों की लागत से किया गया निर्माण अतिक्रमणकारियों की शरणस्थली बना हुआ है, यहां गंदगी का अंबार लगा है.

यहां प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और नेता मूकदर्शक बने हुए हैं. अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

प्रशासन के इस रवैये से परेशान ग्रामीणों ने मांग की है कि शीघ्र -अतिशीघ्र इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कर लोगों को दुकानें मुहैया कराई जाएं और तत्काल गंदगी करने वाले शराबियों और अतिक्रमणकारियों के आतंक से मुक्त कर यहां सफाई व्यवस्था कराई जाए.

Last Updated : Nov 14, 2020, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details