सिवनी।साल 2015 -16 में जनपद पंचायत सिवनी के ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा के बाजार चौक में लाखों की लागत से सराय और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण कराया गया, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण वह आज भी खंडहर बना हुआ है. वह आम लोगों के उपयोग में आने के स्थान पर असामजिक तत्वो का अड्डा बन गया है.
निर्माण के 5 साल बाद भी आज तक सराय और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की जनपद द्वारा नीलामी प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई और ना ग्राम पंचायत को हैंड ओवर किया गया. अब देखरेख के अभाव में लाखों की लागत से किया गया निर्माण अतिक्रमणकारियों की शरणस्थली बना हुआ है, यहां गंदगी का अंबार लगा है.