सिवनी।मध्यप्रदेश बीजेपी के नाम को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें चल रही थी. जो वीडी शर्मा के नाम की घोषणा के साथ ही खत्म हो गई. जिसके बाद हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. इसी क्रम में सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन में भी वीडी शर्मा को बधाई दी है.
विधायक दिनेश राय मुनमुन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी ने युवा नेतृत्व पर भरोसा करते हुए वीडी शर्मा को कमान सौंपी है. उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा के नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा. बीजेपी मध्यप्रदेश में फिर से अपनी सरकार बनाएगी.