मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले में कोरोना से दूसरी मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 72 - सिवनी में कोरोना

सिवनी जिले में कोरोना के चलते एक और मरीज की मौत हो चुकी है. अब तक जिले में कुल 72 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 41 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.

Second death due to corona in seoni
जिले में कोरोना से हुई दूसरी मौत

By

Published : Aug 10, 2020, 3:44 PM IST

सिवनी। एक ओर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं एक और मरीज की कोरोना के चलते मौत हो गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी केसी मेशराम ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए घंसौर विकासखण्ड के 65 वर्षीय व्यक्ति की बीती रात छिंदवाड़ा में इलाज के दौरान मौत हो गई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना मीडिया बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 72 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 41 व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

वहीं जिला चिकित्सालय सिवनी के कोविड केयर सेंटर में 23, मेडिकल कॉलेज नागपुर में 4 और छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 2 व्यक्ति उपचाररत हैं. इसके अलावा एक व्यक्ति की पहले ही नागपुर में उपचार के दौरान मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details