मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, अधिकारियों ने दिया जांच का आश्वासन

जिले की लखनादौन जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत खखरिया के रोजगार सहायक प्रभारी सचिव और सरपंच के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया हैं.

ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप  विधायक योगेंद्र सिंह ठाकुर को सौंप ज्ञापन

By

Published : Sep 22, 2019, 1:04 PM IST

सिवनी। जिले की लखनादौन जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत खखरिया के रोजगार सहायक प्रभारी सचिव ज्वार सिंह साहू और सरपंच रामदास इरपाचे के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने शिकायत की है कि सरकार द्वारा गरीबों को मिलने वाला लाभ एवं विकास कार्य की लगभग 22 से 25 लाख की राशि का गबन किया गया है. जिसके चलते ग्रामीणों ने लखनादौन जाकर विधायक योगेंद्र सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्या सुनाई.

ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप , विधायक योगेंद्र सिंह ठाकुर को सौंप ज्ञापन

सहायक सचिव और सरपंच की मिलीभगत के चलते गांव की विकास की गति जीरो हो गई है. ग्रामीणों ने उक्त मामले की जांच होने तक ग्राम पंचायत की केस बुक जब्त करने और ग्राम पंचायत द्वारा संचालित खाते में रोक लगाने की मांग की है. जिससे दोषियों से राशि की रिकवरी कर उचित कार्रवाई की जा सके.

वहीं इस पूरे मामले में एसडीएम और जनपद सीईओ विधायक के समक्ष जांच जारी होने की बात कर रहे हैं. साथ ही जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details