मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

63 लाख की चोरी का खुलासा, पुलिस ने 6 आरोपी किए गिरफ्तार - छह आरोपी

सिवनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पिछले दशहरा के समय व्यापारी के प्रतिष्ठान में कुछ अज्ञात चोरों ने 63 लाख की नकदी चोरी की थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Revealed theft of 63 lakhs, 6 accused arrested
पुलिस ने किया 63 लाख की चोरी का खुलासा

By

Published : Jan 19, 2020, 11:55 PM IST

सिवनी। जिले के लखनादौन के समनापुर में रहने वाले सुभाष जैन नामक व्यापारी के भाग्यश्री ट्रेडर्स प्रतिष्ठान में पिछले दशहरे के समय ताला तोड़कर आज्ञात चोरों ने 63 लाख रुपये पार कर दिए थे. इस मामले में दिलचस्पी दिखाते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को चिन्हित किया और गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस को आरोपियों के पास से सिर्फ 36लाख रुपये बरामद हुए हैं.

पुलिस ने किया 63लाख की चोरी का खुलासा आरोपी गिरफ्तार

दरसल पिछले साल दशहरा के आसपास व्यापारी ने लगभग एक सप्ताह के बिक्री का पैसा बैंक में जमा न कर के प्रतिष्ठान में ही रख दिया, जिसके चलते काफी पैसा रखा हुआ था. 8 और 9 अक्टूबर 2019 की रात को अज्ञात चोरों ने प्रतिष्ठान का ताला तोड़कर 63 लाख रूपये पार कर दिए.

अगले दिन जब सुबह वह प्रतिष्ठान खोलने गए तो ताला टूटा हुआ पाया जिसके बाद व्यापारी सुभाष जैन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के द्वारा विशेष दिलचस्पी ली गयी, और लखनादौन थाना इंजार्ज महादेव नागोतिया, व जिले के अन्य काबिल अधिकारियों और कर्मचारियों को इस चोरी का पता लगाने के लिए कहा गया. जिसके बाद पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली और पुलिस ने छह आरोपियों को चिन्हित कर लिया और गिरफ्तार किया.

पुलिस को आरोपियों के पास से 63 लाख की रकम में से महज 36लाख रुपये ही बरामद हो पाए. सभी आरोपी लखनादौन से नरसिंहपुर रोड पर चार किलो मीटर दूर स्थित सिरमंगनी व ग्वारी ग्राम के रहने वाले है.

इस वारदात में लखनादौन थाने में तैनात एक पुलिस कर्मी सुभाष यादव के शामिल होने का मामला भी प्रकाश में आया मामले की गंभीरता को देखते हुए सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सस्पेंड कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details