सिवनी। जिले के लखनादौन में विजयादशमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. दशहरे के एक दिन बाद दशहरा पर्व में सामाजिक समरसता, पर्यावरण जागरुकता और राष्ट्रभक्ती की झलक दिखी. इस मौके पर शहर के मुस्लिमों ने चल समारोह में शामिल सभी लोगों को फल वितरण कर स्वागत सत्कार किया और शहर में सामाजिक एकता का संदेश दिया. वहीं मानव सेवा पीड़ित परिवार ने कुमारी साधना ककोड़िया को 25 हजार रूपये राशि की एफडी भी दी गई.
लखनादौन में एक दिन बाद मना दशहरा, दिखी सामाजिक समरसता की तस्वीर - Dussehra of Lakhnadon
सिवनी के लखनादौन में दशहरे के एक दिन बाद दशहरा पर्व में सामादिक समरसता, पर्यावरण जागरुकता और राष्ट्रभक्ती की झलक दिखी.
चल समारोह में आकर्षक झांकियां निकाली गई. जिसमे राम, लक्ष्मण एवं सीता माता की झांकी, चंद्रयान-2 की झांकी के अलावा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करने वाली झांकियों ने सब का मन मोह लिया. चल समारोह नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बस स्टैंड पहुंचा जहां भगवान राम के वाणों से रावण का वध कर दहन किया गया.
विसर्जन के लिए नगर परिषद ने काफी इंतजाम किये थे. रानी ताल के अंदर लगभग 100 मीटर की दूरी पर गुब्बारों से चिन्हिन्त किया गया था, जिसके अंदर जाकर गोताखोरों मे विसर्जन किया गया, इस दौरान पानी में तैरने वाली सामग्री कर्मचारियों द्वारा निकाल ली गई, जिससे कि पर्यावरण दूषित न हो.