मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: सिवनी में कोरोना के 9 और मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 87 - सिवनी अपडेट

सिवनी नगरीय क्षेत्र में 3 और घंसौर में कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही मरीजों का आंकड़ा 87 पहुंच गया है. अब एक्टिव मरीजों की संख्या 37 हो गई है. जबकि जिले में 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

district hospital
जिला अस्पताल

By

Published : Aug 13, 2020, 4:11 AM IST

सिवनी।सिवनी नगरीय क्षेत्र में 3 और घंसौर में कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही मरीजों का आंकड़ा 87 पहुंच गया है. अब एक्टिव मरीजों की संख्या 37 हो गई है. जबकि जिले में 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम के मुताबिक सिवनी पिछले दिनों से जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगाता बढ़ता जा रहा है. बुधवार को 9 संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए फिलहाल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं जिले में कुल 87 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. जिनमे से अभी तक 46 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं अब जिला अस्पताल में 33, नागपुर मेडिकल में 3, छिंदवाड़ा मेडिकल में 1 मरीज का इलाज जारी है.

वहीं पूरे मध्यप्रदेश में बुधवार को 870 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 41,604 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 15 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1048 हो गया है. 643 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 31,239 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,317 मरीज एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details