सिवनी । जिले के घंसौर ब्लॉक में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत एलएनटी कंपनी पाइप लाइन डालने का काम कर रही थी. कंपनी के ठेकेदारों द्वारा वन भूमि पर बिना अनुमति खनन किया गया था, जिस पर वन परिक्षेत्र घंसौर ने कार्रवाई करते हुए खनन में लिप्त जेसीबी को जब्त कर लिया है.
अवैध खनन कर रही L&T की जेसीबी वन विभाग ने की जब्त - अवैध खनन
सिवनी जिले के घंसौर ब्लॉक में एलएनटी कंपनी द्वारा बिना अनुमति वन भूमि पर खनन करने पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए जेसीबी को जब्त किया गया है.
वन विभाग ने की जेसीबी जब्त
उप वन मंडलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर एलएनटी कंपनी खुद को निर्दोष साबित करती है तो जुर्माने के बाद जेसीबी वाहन को छोड़ दिया जाएगा. अन्यथा वन विभाग जेसीबी वाहन को राजसात करने की कार्रवाई कर रहा है. एलएनटी कंपनी द्वारा चल रहे निर्माण कार्य में वन विभाग की भूमि का लगातार खनन किया जा रहा है. अब देखना होगा कि विभाग आगे किस तरह की कार्रवाई कर रहा है.
Last Updated : Jan 2, 2020, 6:46 PM IST