मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, हादसे में एक की मौत,20 घायल

सिवनी जिले के लखनादौन विकासखण्ड अंतर्गत धूमा थाना क्षेत्र में जबलपुर से बालाघाट जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. वहीं बस ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. बस यात्रियों में से 20 घायल और 4 गंभीर है.

अनियंत्रित बस पेड़ से जा टकराई

By

Published : Nov 15, 2019, 10:58 PM IST

सिवनी। लखनादौन के मोहगांव के पास जबलपुर से बालाघाट की ओर जा रही बस का अगला पहिया अचानक निकल गया, जिससे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें 20 यात्री घायल और 4 यात्री गंभीर हैं. इस दौरान सड़क किनारे चल रहा बाइक सवार अनियंत्रित बस की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

अनियंत्रित बस पेड़ से जा टकराई
बता दें घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार तेज रफ्तार बस का अगला पहिया अचानक निकल गया, जिससे बस अनियंत्रित हो गया. वहीं अनियंत्रित बस बाइक सवार को रौंदती हुई पेड़ से जा टकराई. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बस में सवार लगभग 20 लोग घायल हो गये, जिनमें से कुछ को उप स्वास्थ्य केन्द्र धूमा और 10 से अधिक घायलों को लखनादौन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया है. इसके अलावा एक गंभीर घायल को जबलपुर रेफर कर दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सिवनी आरटीओ द्वारा सतत् निगरानी नहीं होने से हादसे होते हैं. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि बिना मेंटनेस के दौड़ रही खटारा बसों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने से आये दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details