सिवनी। मध्यप्रदेश के गुना जिले में अनुसूचित जाति के दंपति के साथ पुलिस द्वारा लाठी बरसाने और उन्हें जहर पीने के लिए मजबूर करने वाले प्रशानिक अमले के खिलाफ आज जिले की छपारा तहसील में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने छपारा तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
दलित परिवार के साथ मारपीट के विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने सौंपा ज्ञापन - seoni news update
गुना पुलिस द्वारा लाठी बरसाने और उन्हें जहर पीने के लिए मजबूर करने वाले प्रशासनिक अमले के खिलाफ आज जिले की छपारा तहसील में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने छपारा तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा है.
दलित परिवार के साथ मारपीट का विरोध
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश नाग ने कहा कि विगत दिनों गुना क्षेत्र में अनुसूचित जाति परिवार के साथ प्रशासनिक अमले ने जो कार्रवाई की है उसका गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पुरजोर विरोध करती है और सरकार से निवेदन करती है कि पूरे मामले पर उचित जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें.