सिवनी। वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ (म.प्र.) के प्रांतिय अह्वान पर गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें प्रदेश में वन एवं वन्य प्राणी और उनके संरक्षण में लगे वन कर्मचारियों पर मंडराते संकट के बारे में बात कही गई है.
वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
सिवनी में वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ वन प्राणियों और वन कर्मियों पर लगातार हो रहे जानलेवा हमले और साथियों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपकर इस ओर सख्त कदम उठाने का मांग की गई है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सिवनी कलेक्ट्रेट में तहसीलदार प्रभात मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही वन व्रत सिवनी के कर्मचारियों द्वारा पोस्टकार्ड अभियान में शामिल होकर मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर अपनी समस्या व्यक्त की है. मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में वन भूमि पर कब्जे करने वाले अतिक्रमणकारी, भू- माफिया , वन माफिया, खनन माफियाओं और तस्करों के द्वारा वन कर्मियों पर लगातार हो रहे जानलेवा हमले और साथियों की मौत, जैसी घटनाओं का विरोध किया गया है.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष अर्पित मिश्रा, उपाध्यक्ष संतोष बरकड़े ,जिला सचिव कृष्ण कुमार चौरसिया, उपप्रांत अध्यक्ष कपिल सनोडिया, प्रांतीय सचिव शिव नारायण तिवारी, प्रदेश सचिव दुर्गेश सनोडिया, कोषाअध्यक्ष मिर्जा जाहिद, अजय विश्वकर्मा, प्रकाश श्रीवास्तव और कर्मचारी साथी मौजूद रहे. इन्होंने ज्ञापन सौंपकर इस ओर कदम उठाने की मांग की है.