मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Earthquake in Seoni सुबह-सुबह कांपी धरती, सिवनी में भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत

सिवनी में आज सुबह लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं होने से किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है.Earthquake in Seoni,Seoni news

Earthquake in Seoni
भूकंप के झटके

By

Published : Aug 25, 2022, 9:54 AM IST

Updated : Aug 25, 2022, 10:07 AM IST

सिवनी। गुरुवार सुबह सिवनी में भूकंप के झटके(Earthquake in Seoni) महसूस किए गए. करीब 5 बजकर 20 मिनट पर लोगों ने धरती में कंपन महसूस की. इसकी तीव्रता अधिक नहीं होने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. कबीर वार्ड डूंडा सिवनी, टैगोर वार्ड, महावीर वार्ड क्षेत्र के लोगों ने बताया कि वे घर की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे. इसी दौरान उन्हें हिलने डुलने का आभास हुआ.

एमपी के सिवनी में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई तीव्रता

पिछले साल भी कांपी थी धरती: गौरतलब है कि पिछले साल 4 अक्टबर 2021 को भी सिवनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जहां रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई थी.हालांकि उस दौरान भी किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आई थी. बता दें साल अक्टूबर साल 2021 में सिवनी में 14 दिन में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहीं कुछ दिनों पहले बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेपाल में भूकंप के कारण बिहार के कुछ जिलों में भी इसके झटके (Earthquake in Bihar) महसूस किए थे.

भूकंप आने पर कैसे करें बचाव:अगर आप घर या ऑफिस या किसी भी भवन में मौजूद है, और इस दौरान आपको भूकंप के झटके महसूस होते हैं, तब आप किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें. जब तक भूकंप के झटके रुक नहीं जाते तब तक घर के अंदर ही रहें. इसके अलावा अगर रात में अचानक आपको भूकंप के झटके महसूस होते हैं, तब ऐसी स्थिति में अगर बिस्तर पर लेटे हैं, तो वहीं लेटे रहे. तकिए या ब्लेंकेट से सिर ढक लें. इसके अलावा घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.(Earthquake in Seoni, Seoni news)

Last Updated : Aug 25, 2022, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details