सिवनी। इंदिरा गांधी जिला अस्पताल में जन सहयोग से करोड़ों रूपए खर्च कर बिल्डिंग की सूरत तो सुधारी जा रही है, लेकिन अस्पताल की सीरत दशकों से एक ही तरह की बनी हुई है. आए दिन अस्पताल में होने वाले विवाद की कड़ी में बीति रात एक बार फिर अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ है. इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नशे में धुत ड्यूटी डॉक्टर और एंबुलेंस चालक ने सुरक्षा गार्ड के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल
इंदिरा गांधी जिला अस्पताल में आए दिन अस्पताल में होने वाले विवाद की कड़ी में बीति रात एक बार फिर अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ है. इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
एक व्यक्ति अपने पांच साल के बेटे के पेट दर्द की शिकायत को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा और उसके द्वारा ड्यूटी रूम में डॉक्टर को न पाकर सुरक्षाकर्मी से इस बारे में पूछा गया. सुरक्षा गार्ड द्वारा जब ड्यूटी रूम के बाजू वाले कमरे में डॉक्टर के होने की बात कही गई तो, व्यक्ति ने और अन्य परिजनों के द्वारा उस कक्ष का दरवाजा खटखटाया गया. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद डॉक्टर उठे और उन्होंने मरीज को देखने की बजाय सुरक्षाकर्मी को ही गंदी गालियां दे डालीं.
बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद दूसरे कमरे से एक अन्य युवक बाहर निकला. ड्यूटी पर उपस्थित डॉ. प्रवीण ठाकुर के द्वारा उससे कहा गया कि गार्ड ने मरीज के परिजनों को दरवाजा खटखटाने से नहीं रोका इसलिए उसकी पिटाई की जाए. इसके बाद दूसरा व्यक्ति जो एंबुलेंस चलाने वाला विजय डेहरिया बताया जा रहा है, उसके द्वारा फिल्मी स्टाईल में निजि कंपनी के सुरक्षा कर्मी को मारना शुरु कर दिया गया. बताया जा रहा है कि रात में डॉक्टर प्रवीण ठाकुर और विजय डेहरिया दोनों ही नशे में धुत्त थे.