मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समाजसेवी मोहन बनवाएंगे कोविड सेंटर, प्रशासन से मांगी इजाजत - कोविड सेंटर

सिवनी के बरघाट में समाजसेवी और रियल एस्टेट कारोबारी मोहन परोहा ने सार्थक पहल की है. उन्होंने अपने खर्च से 100 बिस्तर का कोविड सेंटर बनवाने के लिए SDM को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए उन्होंने प्रशासन ने थोड़ी मदद भी मांगी है. पहल से खुश होकर स्थानीय विधायक ने भी उनका समर्थन किया है.

covid center set up will be carried out by the social worker mohan paroha in seoni
महामारी में सार्थक पहल, समाजसेवी मोहन बनवाएंगे कोविड सेंटर, प्रशासन से मांगी इजाजत

By

Published : Apr 28, 2021, 8:59 AM IST

सिवनी।जिले के बरघाट में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं. अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है. ऐसे में बरघाट में जनहित की सेवा भाव से हमेशा अग्रसर रहने वाले मोहन परोहा ने सार्थक पहल की है. वह अपने खर्चे से नगर में 100 बिस्तर का कोविड सेंटर बनवाना चाहते हैं. इसके लिए मोहन परोहा ने एसडीएम को पत्र भी लिखा है. पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि, नगर में महामारी से ग्रसित लोगों के लिए कोई कोविड केयर सेंटर नहीं है.

SDM को पत्र लिखा मांगी इजाजत

समाजसेवी मोहन पराहा ने महामारी के इस दौर में सार्थक पहल के लिए SDM को पत्र लिखा. और कोविड सेंटर बनाने देने की परमिशन मांगी. साथ ही पत्र में उन्होंने ये आश्वासन दिया कि कोविड सेंटर में हरसंभव सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. पत्र के जरिए, SDM से मोहन ने सरकारी भवन या स्कूल प्रदान करने का भी निवेदन किया है. जिसमें अगले 3-4 महीने के लिए एक अच्छा सेंटर बनाया जा सके. इसके अलावा मरीजों की देखभाल के लिए भी उन्होंने चिकित्सक स्टाफ की भी मांग की है.

कोविड सेंटर में मिलेंगी ये सुविधाएं

मोहन परोहा ने शुरू में 50 बिस्तरों का केयर सेटअप तैयार करने की इजाजत मांगी है, जो जरूरत पड़ने पर 100 बिस्तरों का भी हो सकेगा. उन्होंने SDM को पत्र लिखकर इसे तुरंत बनवाने की इजाजत मांगी है. इस कोविड सेंटर में तमाम सुविधाएं भी होंगी. मरीजों को कुछ दवाईयां भी निशुल्क दी जा सकेंगी. अस्पताल में टेलीफोन और वीडियो कॉल के जरिए जबलपुर और बाकी बड़े शहरों के सीनियर डॉक्टर्स भी उपलब्ध रहेंगे. सेंटर में सिर्फ ज्यादा आवश्यकता की परिस्थितियों में ही ऑक्सीजन सप्लाई की कोशिश रहेगी. बरघाट नगर में इस सुविधा से कम गंभीर लोगों को काफी फायदा होगा. इन लोगों को इलाज के लिए फिर सिवनी, नागपुर, जबलपुर नहीं जाना पड़ेगा. आसानी से आइसोलेशन वॉर्ड और दवाई यहीं उपलब्ध होंगी.

संकट में साथ: साथियों की मौत से लगा था झटका, फिर चलाई ये अनोखी मुहिम

सार्थक पहल को मिला विधायक का समर्थन

मोहन परोहा जबलपुर और मुंबई में कार्यरत रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी के एमडी हैं. उनकी इस सार्थक पहल से खुश होकर, स्थानीय विधायक ने भी प्रभारी मंत्री सहित जिला कलेक्टर और CMHO को पत्र लिखा. और जल्द से जल्द मोहन को अनुमति देने की मांग की. साथ ही पत्र में लिखा कि उन्हेंं प्रशासन की तरफ से जितनी भी मदद की जरूरत हो वह भी प्रदान करें. बता दें, महामारी के बाद से जिला अस्पताल में काफी मरीजों की भीड़ रहती है. कई को तो इलाज भी नहीं मिल पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details