सिवनी।एक तरफ प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से मरीज परेशान रहते है, तो दूसरी तरफ डॉक्टरों की लापरवाही मरीजों की परेशानी और बढ़ा देती है. स्वास्थ्य मंत्री भले ही सख्ती की बात करते हो. लेकिन इस सख्ती की झलक देवरी स्वास्थय केंद्र पर जरा सी भी नहीं दिखती.
डूयूटी का वक्त है सुबह 9 बजे, दोपहर तक पहुंचते हैं डॉक्टर साहब स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. पीयूष जैन की लापरवाही का आलम यह है, कि वे महीनें भर में एक- दो दिन ही अस्पताल पहुंचते हैं. इलाज के लिए मरीज हर दिन अस्पताल पहुंते है, घंटों डॉक्टर का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन न डॉक्टर साहब अस्पताल पहुंचते है और न मरीजों को इलाज मिलता है. लिहाजा मरीज हर दिन डॉक्टर का इंतजार करते- करते वापस लौट जाते हैं.
ग्रामीणों ने बताया डॉ पीयूष जैन सप्ताह में या 15 दिन में 1 दिन अस्पताल पहुंचते है. बाकी के दिन वे गायब ही रहते हैं. बड़ी बात यह है कि डॉक्टर साहब अस्पताल तो रोज पहुंचते नहीं है. लेकिन रजिस्टर में उनकी अटेंडेंस हर दिन डाली जाती है. वही इस मामले में जब बीएमओ डॉ देवाशीष बनर्जी से बात करने की कोशिश की गई तो वे कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ फार्मासिस्ट रोहित भारद्वाज ने बताया कि डॉक्टर, पीयूष जैन रोज क्यों नहीं आते, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, वह तो मरीजों को दवाईयां दे देते हैं. अब बड़ा सवाल यह है प्रदेश में सरकारी डॉक्टरों को सुबह 9 बजे अस्पताल में पहुंचने के आदेश हैं. लेकिन देवरी स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर महोदय महीनें भर में एक दो दिन ही वक्त पर पहुंचते हैं.