सिवनी।मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में देर रात भूकंप के झटके महसूस किये गए. बीती रात करीब 1:45 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.78 मापी गई. भूंकप की तीव्रता भी CCTV में कैद हुई है.
सिवनी में महसूस किए गए 4.78 तीव्रता के भूकंप के झटके, आम लोगों में दहशत का माहौल
सिवनी जिले में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. बीती रात करीब 1:45 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.78 मापी गई. भूंकप की तीव्रता भी CCTV में कैद हुई है.
बताया जा रहा है कि भूंकप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी, कि कड़कड़ाती ठंड में लोग घरों से बाहर खड़े होने को मजबूर हो गए. जानकारी के मुताबिक सिवनी में ये अब तक का सबसे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप था. जिसके कारण लोगों में दहशत हैं. जिले के एक टायर की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में भी भूकंप की तीव्रता कैद हुई है. वहीं जैसे ही भूकंप का झटका लोगों ने महसूस किया तो उसके बाद फौरन लोग अपने घर से बाहर निकले.
जिला मुख्यालय एवं आसपास के गांव क्षेत्रों में इन दिनों जोरदार भूकंप के झटकों से नागरिकों के मन में दहशत का माहौल है. देर रात आए जोरदार भूकंप के बाद से लोगों में और भी ज्यादा दहशत भर दी है. लोग घरों के बाहर बैठकर रतजगा कर रहे हैं. अब लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि यह भूकंप के झटके बार-बार यहां क्यों आ रहे हैं ? हालांकि इस मामले में शासन-प्रशासन भी चिंतित नजर आ रहा है, और सिवनी जिले में भूकंप मापी यंत्र 3 जगह पर लगाए गए हैं. इसके साथ ही आम लोगों को भूकंप से सचेत रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.