सिवनी। लखनादौन नगरीय क्षेत्र का 30 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केसी मेशराम ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक 27 जुलाई को जम्मू की यात्रा कर सिवनी पहुंचा था.
वहीं मेशराम ने बताया कि पूर्व में पॉजिटिव पाए गए सिवनी नगरीय क्षेत्र भैरोगंज के 37 वर्षीय व्यक्ति और छपारा के बिहिरिया गांव के 25 वर्षीय व्यक्ति को आज पूरी तरह से ठीक हो जाने पर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक कुल 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 28 पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
सिवनी: 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव, दो लोगों ने जीती कोरोना से जंग - Corona patient in seoni
सिवनी जिले में एक बार फिर एक युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. वहीं दो लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.
संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल ले जाता स्वास्थ विभाग अमला
बता दें कि फिलहाल 10 मरीजों का इलाज जिला चिकित्सालय स्थित डेडिकेटेड कोरोना केयर सेंटर, 2 मरीजों का मेडिकल कॉलेज नागपुर और एक मरीज का इलाज मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा में किया जा रहा है.