सीहोर। जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन बिल को लेकर सीहोर के युवा पुनीत राठौर ने खुशी जताई है. पुनीत मोदी सरकार के इस फैसले से इतने खुश हो गए कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से पत्र लिखकर शुक्रिया अदा किया है.
अनुच्छेद 370: PM मोदी का मुरीद हुआ सीहोर का ये युवा, खून से लिखा पत्र
जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन बिल को लेकर सीहोर का एक युवा इतना खुश है कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है.
ग्रेजुएट पुनीत राठौर भोपाल में छोटी से चाय की दुकान चलाते हैं. पुनीत शुरू से ही मोदी सरकार की नीतियों के समर्थक रहे हैं.जम्मू-कश्मीर में सालों से अनुच्छेद-370 को लेकर चल रहे घमासान के बीच केंद्र सरकार ने जैसे ही देश की संसद से जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पेश किया था, तो पुनीत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस खुशी के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया उन्होंने कुछ अलग हटकर किया.
पुनीत राठौर का कहना है कि अनुच्छेद 370 हमेशा से संवेदनशील मुद्दा रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने एक एतिहासिक फैसला लिया है. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 होने की वजह से आतंकवाद भी वहां पनप रहा था और आये दिन वहां हमारे जवान शहीद हो रहे थे. पुनीत ने कहा कि इसलिए उन्होंने सोचा कि मोदी जी के इस फैसले पर वो उन्हें तहेदिल से बधाई दे. पुनीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखकर धन्यवाद दिया, तो वहीं शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.