सीहोर। जिले की आष्टा की पपनास नदी के डैम में नहाने गए 2 दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला.
सीहोर: नदी में नहाने के दौरान हादसा, 2 युवकों की डूबने से मौत - पपनास नदी
सीहोर जिले की आष्टा की पपनास नदी में नहाने गए 2 युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नदी में नहाने गए 2 युवकों की डूबने से मौत
जानकारी के अनुसार पपनास नदी में नहाने गए चार दोस्तों में से दो युवक डैम के गहरे पानी में चले गए. जिससे दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. एक युवक अंकित पिता कमल राठौर निवासी इंदिरा कॉलोनी और दूसरा युवक कमल माहेश्वरी पिता मदनलाल माहेश्वरी आष्टा निवासी हैं. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं इस मामले में आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.