सीहोर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बुधवार को होटल ग्रेस में प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री 84 के दंगों के आरोपी हैं. हुड़दंग गैंग ने बेंगलुरु में जाकर फिर वही करने का प्रयास किया, जिस तरह पहले उनके मंत्री ने जाकर किया था. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से विधानसभा सत्र स्थगित कर दिया गया. वहीं लोग एकत्रित होकर पुतला दहन करते वक्त कोरोना वायरस का ख्याल नहीं आता है.
शिवराज का दिग्विजय सिंह पर वार, कहा- बागी करें इनकार, फिर कैसे बचेगी सरकार - etv bharat
सीहोर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित कर दिग्विजय और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
शिवराज और वीडी शर्मा ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला
शिवराज सिंह चौहान ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेंगलुरु में विधायकों से जबरदस्ती मिलने की कोशिश की जा रही है. जबकि, 'मान ना मान, मैं तेरा मेहमान' वे किसी से मिलना नहीं चाहते. कर्नाटक हाईकोर्ट ने विधायकों से मिलने के लिए दिग्विजय सिंह की लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने बेंगलुरू में ठहरे विधायकों के बारे में कहा कि उन्हें इसलिए भोपाल नहीं लाया गया, क्योंकि उनकी जान को खतरा था.