मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में सात नए कोरोना पॉजिटिव, 2093 हुई संक्रमितों की संख्या - 7 नए कोरोना पॉजिटिव सीहोर

सीहोर में गुरुवार को सात नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद जिले में टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2093 हो गई है.

corona
कोरोना

By

Published : Oct 29, 2020, 6:08 PM IST

सीहोर।जिले में 24 घंटे के अंदर 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में टोटल एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को 20 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. इसके अलावा 406 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

नए संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद नए कंटेनमेंट जोन सहित सभी कंटेनमेंट और बफर जोन में स्वास्थ्य दल सघन स्वास्थ्य सर्वे कर रहा है. वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है. सभी कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए हैं.

जिले में कोरोना के आंकड़ें-

  • कुल कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 2093 है.
  • 1964 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट हो चुके हैं.
  • 88 मरीज एक्टिव हैं, जिनका इलाज जारी है.
  • वहीं कोरोना की संक्रमण की चपेट में आने के कारण 41 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
  • अब तक कुल 33417 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
  • 30265 सैंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव आई है.
  • वहीं जिले में 71 लोग होम क्वारंटाइन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details