मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sehore Tiger Attack बाघ ने किया बुजुर्ग पर हमला, वन विभाग का इंकार, बोला-किसी जंगली जानवर ने किया हमला - सीहोर वन विभाग ने बाघ के हमले से इंकार किया

सीहोर के रेहटी तहसील में एक बुजुर्ग पर बाघ की हमले की खबर से सनसनी फैल गई है. हालांकि बुजुर्ग के जख्म देखने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ के हमले से इंकार किया है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह जख्मों के निशान अन्य किसी जंगली जानवर के हैं. वहीं दूसरी ओर गांव के लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उस इलाके में बाघ का मूवमेंट उन्होंने देखा है. (sehore tiger attack) (sehore tiger attacked on elderly)

sehore tiger attacked on elderly
सीहोर बाघ ने किया बुजुर्ग पर हमला

By

Published : Oct 13, 2022, 8:59 PM IST


सीहोर। रेहटी तहसील के झोलियापुर के पास सात पुलिया से लगे जंगल में एक बुजुर्ग पर टाइगर ने हमला किया है. ऐसा उस बुजुर्ग का कहना है. हालांकि जख्मों को देखकर लगता है अन्य किसी जानवर ने उनपर हमला किया है. टाइगर के हमले से घायल बुजुर्ग को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के हाथ-पैर सहित कई अन्य जगह हमले के निशान भी हैं. (forest department denied tiger attacked)

Tiger inside Bhopal मैनिट कैंपस में मौजूद है टाइगर, ट्रैप कैमरा में भी कैप्चर हुआ, फुटप्रिंट भी मिले

जाने कैसे हुई घटनाः मिली जानकारी के अनुसार रेहटी तहसील के झोलियापुर के पास सात पुलिया से लगे जंगल में बुजुर्ग विश्राम यादव अपने मवेशियों को चराने के लिए जाते हैं. गुरुवार को भी वे जंगल में मवेशी लेकर गए थे. उनका कहना है दोपहर के बाद टाइगर ने उन पर हमला कर दिया. टाइगर के हमने की सूचना उनके परिजनों तक पहुंची तो उनके परिजन गाड़ी लेकर जंगल में पहुंचे और हमले में घायल हुए बुजुर्ग विश्राम यादव को लेकर उनके गांव खैरी पहुंचे. यहां से उन्हें रेहटी अस्पताल में पहुंचाकर भर्ती कराया गया. (sehore tiger attacked on elderly) (forest department denied tiger attacked)

खतरे से बाहर हैं विश्राम यादवः यहां पर डॉक्टरों की टीम ने बुजुर्ग विश्राम यादव का इलाज किया. डॉक्टरों का कहना है कि विश्राम यादव खतरे से बाहर हैं. हमले में घायल विश्राम यादव ने बताया है कि उन पर बाघ ने हमला किया है. हालांकि वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जानवर का हमला तो मान रहे हैं, लेकिन जिस तरह से हमला हुआ है. वह उसे बाघ का हमला नहीं मान रहे हैं. उनका कहना है कि किसी अन्य जंगली जानवर ने बुजुर्ग पर हमला किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी उस इलाके में बाघ को देखा जा चुका है. कोलार रोड पर पहले भी टाइगर का मूवमेंट कई बार देखा गया है. कई बार राहगीरों को रात के समय सड़क पर भी टहलते हुए बाघ दिख चुका है. (forest department said some wild animal attacked)

ABOUT THE AUTHOR

...view details