सीहोर। जिले में गेहूं बेचने के लिए पंजीयन में किसान कम रुचि दिखा रहे हैं, वहीं अभी तक 51 हजार किसानों ने ही पंजीयन कराया हैं. समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए पंजीयन 28 फरवरी तक ही किया जाएगा. बता दें कि बीते साल समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए करीब 1 लाख किसानों ने पंजीयन कराया था, लेकिन इस साल किसानों की पंजीयन में कम रुचि दिख रही है.
पिछले साल समर्थन मूल्य पर केन्द्रों से खरीदा इतना गेहूंःपिछले साल जिले भर के समर्थन मूल्य केन्द्रों पर साढ़े 4 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था. वहीं, इस साल 6 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. जिले भर में किसानों की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए 160 उपज पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, किसान अपने मोबाइल, एमपी ऑनलाइन और कियोस्क केन्द्र पर जाकर भी पंजीयन करा सकते हैं. वहीं, मंडियों में भी समर्थन मूल्य पर फसल को खरीदने की तैयारी की जा रही है.