सीहोर।कोरोना कहर के बीच रेत का कारोबार इन दिनों ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. आए दिन नसरूल्लागंज क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ग्रामीण जब इसको लेकर आवाज उठा रहे हैं, तो कहीं ना कहीं प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की आवाज दबा दी जाती है.
ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन रहें रेत माफिया, प्रशासन पर लगा मिलीभगत का आरोप
नसरूल्लागंज क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ग्रामीण जब इसको लेकर आवाज उठा रहे हैं, तो कहीं ना कहीं प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की आवाज दबा दी जाती है.
मामला नसरूल्लागंज क्षेत्र गोपालपुर थाना अंतर्गत ग्राम नारायणपुरा का है. जहां पर अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली ने ग्रामीण को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. वहीं ग्रामीणों द्वारा घायल व्यक्ति को लेकर थाना गोपालपुर पहुंचे लेकिन वहां भी आरक्षक द्वारा ग्रामीण के साथ अभद्रता की गई. जब मीडिया ने सवाल किया गया तो आरक्षक द्वारा मीडिया से भी अभद्रता की गई. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि गांव से प्रतिदिन 100 से 150 ट्रैक्टर अवैध रेत का परिवहन करते निकल रहे है. वहीं प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है. लिहाजा ग्रामीणों के दबाव के बाद थाना प्रभारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं.