सीहोर। पुलिस लगातार अवैध रेत परिवहन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है, नसरूल्लागंज के लाड़कुई क्षेत्र से अवैध परिवहन कर रहे 2 दिनों में करीब 14 वाहन जब्त किए हैं. जो बिना रॉयल्टी व ओवरलोड रेत का परिवहन कर रहे थे. जिसे एसडीएम ने लाड़कुई चौकी के सुपुर्द कर मंडी परिसर में खड़ा करा दिया है.
अवैध रेत के खनन-परिवहन में लिप्त 14 वाहन जब्त
लगातार मिल रही अवैध रेत परिवहन की खबर के बाद राजस्व विभाग ने दबिश देकर कार्रवाई की. जिसमें 14 वाहन जब्त किए गए हैं, जिन्हें मंडी परिसर में खड़ा कराया गया है.
वाहन जब्त
नसरुल्लागंज एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने जब से पदभार ग्रहण किया है, तभी से रेत माफिया में हड़कंप मचा है. क्षेत्र में चल रहे रेत के अवैध परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, एसडीएम ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर अचानक दबिश दी. जहां अमले ने एक वाहन बिना नंबर के, जबकि लाड़कुई क्षेत्र से चार वाहन बिना रॉयल्टी और तीन ओवरलोड डंपर जब्त किया है. इन सभी पर खनिज प्रकरण के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.