सीहोर। परिवहन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इछावर उषा मारवी के नेतृत्व में टीम गठित की. जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांज जब्त किया, जिसकी कीम 18 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने 18 लाख रुपए का गांजा किया जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
सीहोर में पुलिस ने अभियान के तहत गांजा जब्त किया है. पुलिस द्वारा जब्त किए गांजे की कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है.
गांजा जब्त
आरोपी से पूछताछ करने पर उसने इछावर स्थित कुड़ी निवासी तीन अन्य आरोपी द्वारा गांजा ले आना बताया. जिनकी गिरफ्तारी की कोशिश पुलिस कर रही है. पुलिस अधीक्षक निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, संग्रहण, परिवहन की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मकान के अन्दर से 10 प्लास्टिक की थेलियों में गांजा रखा पाया गया. जिसका वजन 2 क्विंटल 100 ग्राम कीमत 18,लाख रूपये है.