सीहोर। जिले के बुदनी में लॉकडाउन के चलते नर्मदा घाट पर नहाने के लिए रोक लगाई गई थी. लेकिन छूट मिलने के बाद लोग गर्मी से निजात पाने के लिए घाट पर नहाने के लिए आने लगे हैं. सुबह से घाट पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. वहीं नर्मदा घाट पर अस्थि विसर्जन का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
सीहोर : लॉकडाउन में रियायत मिलते ही लोगों ने नर्मदा में लगाई डुबकी - सीहोर में लॉकडाउन
जिले के बुदनी में लॉकडाउन में राहत मिलते ही पुरुष, महिलाएं और बच्चे नर्मदा घाट पर पहुंच गए. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग नदी में नहाते दिखे.
नर्मदा नदी में नहाया
लॉकडाउन लगने के बाद से नदियों का पानी साफ हो गया था, लेकिन यदि लोग सफाई का ध्यान नही रखेंगे तो फिर से गंदगी हो सकती है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा रहता है. महिलाओं को इसमें कपड़ा साफ करते पाया गया, जिससे नदियां गंदी होती है. फिलहाल बच्चे भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए नदी में डुबकियां लगा रहे हैं.