सीहोर।विजयपुर में फोरलेन निर्माण में हो रही गड़बड़ियों को लेकर शिकायतकर्ताओं का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर एमपीआरडीसी के एजीएम निरीक्षण करने विजयपुर पहुंचे. शिकायतकर्ताओं ने एजीएम को घेरकर जमकर उन्हें खरी खोटी सुनाई. शिकायतकर्ता अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अशोक गार्ग, कुलदीप गर्ग और चंद्रशेखर गौड़ ने एमपीआरडीसी के एजीएम सुनील पुआरे को गालियां तक दे डाली.
एजीएम पर शिकायतकर्ता हावी हो गए
मामले में हंगामा बढ़ने लगा और एजीएम पर शिकायतकर्ता हावी हो गए. फोरलेन सड़क निर्माण के निरीक्षण में एमपीआरडीसी के एजीएम सुनील पुआरे और शिकायतकर्ताओं के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि एजीएम सुनील पुआरे ने विजयपुर थाने में जाकर शिकायतकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
एजीएम सुनील पुआरे ने कहा कि कुंवारी नदी के पुल पास कोठारी पैलेस के सामने आरोपी गण अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गोपाल गर्ग, चंद्रशेखर गौर और कुलदीप अग्रवाल निवासी विजयपुर ने टेटरा धोबनी मार्ग निरीक्षण के दौरान एमपीआरडीसी के एजीएम से अभद्र व्यवहार किया और गाली गलौज की. सुनील पुआरे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.