मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News Live: मार्बल कारोबारी जेपी अग्रवाल के 4 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड - bhopal politics news

mp news live
एमपी न्यूज लाइव

By

Published : Feb 16, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Feb 16, 2023, 12:40 PM IST

12:35 February 16

कटनी ब्रेक

  1. मार्बल कारोबारी जेपी अग्रवाल के 4 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड.
  2. बंगले, मार्बल खदान सहित जयपुर, उदयपुर में गुरुवार सुबह मारा छापा.
  3. कागजातों की जांच में जुटी इनकम टैक्स की टीम.

11:41 February 16

भोपाल में डॉक्टरों का आंदोलन

  1. भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 2 घंटे रहा काम बंद.
  2. डॉक्टरों ने अपने मेडिकल उपकरणों का किया हवन.
  3. शल्य अस्त्रों, चिकित्सीय यंत्रों, दवाइयों, चिकित्सीय ज्ञान की दी आहूति.
  4. कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी.

10:18 February 16

  1. बालाघाट से लापता हुए बच्चे भोपाल में मिले.
  2. ग्राम कलपाथरी से तीन दिन से गायब थे बच्चे.
  3. 14 फरवरी को ग्राम कलपाथरी से पाथरगांव स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे बच्चे.
  4. स्कूल से वापस घर नहीं पहुंचे थे बच्चे.

09:00 February 16

छतरपुर

  1. बागेश्वर धाम में बीमार महिला की मौत.
  2. पंडाल में खाना खाने के बाद बिगड़ी थी महिला की तबीयत.
  3. अर्जी लगाने राजस्थान से आई थी महिला.

06:54 February 16

News Flash 16 फरवरी 2023

  1. विकास यात्रा के बीच मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे सीएम शिवराज
  2. 19 जनवरी को करेंगे मंत्रियों के साथ बैठक.
  3. सियासी गलियारों में मंत्रिपरिषद विस्तार की अटकलें हुईं तेज.
  4. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सभी मंत्रियों के साथ करेंगे पौधरोपण.
  5. पौधरोपण अभियान को 2 साल हो रहे हैं पूरे.

06:48 February 16

News Flash 16 फरवरी 2023

सागर- पूर्व मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी भाजपा
मंगलवार को सागर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी जिला कलेक्टर दीपक आर्य को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने जिला कलेक्टर को उल्लू का पट्ठा कहते हुए मंत्रियों और मुख्यमंत्री का चापलूस बताया था. उनका बयान सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद भाजपा ने पूर्व मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा के वरिष्ठ विधायक प्रदीप लारिया ने उनकी बयानबजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है. प्रदीप लारिया ने कहा है कि लोकतंत्र में विरोध की एक सीमा होती है. पूर्व मंत्री ने उसको पार कर दिया है और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. उनकी इस तरह की बयानबाजी को स्वीकार नहीं किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

06:40 February 16

News Flash 16 फरवरी 2023

सीहोर- पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा का आयोजन

ग्राम चितावलिया हेमा में बने कुबरेश्वर धाम में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की रुद्राक्ष महोत्सव शिवपुराण कथा में सीएम शिवराज सिंह चौहान सम्मिलित होंगे. दोपहर 3.25 बजे पहुंचेंगे सीएम, लगभग 5 लाख भक्त होंगे सम्मिलित, 24 घण्टे बांटे जा रहे रुद्राक्ष, देशभर से आये भक्त.

06:27 February 16

News Flash 16 फरवरी 2023

नमस्कार, ईटीवी भारत देश का सबसे भरोसेमंद समाचार ऐप है, जो 29 भारतीय राज्यों और 13 भारतीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी में मूल समाचार वितरित करता है. ताजा अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय, राजनीतिक हलचल से जुड़ी तमाम खबरों और विश्लेषण के लिए देखिएETV Bharat

Last Updated : Feb 16, 2023, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details