सीहोर।बुधनी और आष्टा में रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रायसेन, बुधनी और आष्टा में रोड शो भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार पंद्रह महीने रही, लेकिन विकास के कोई भी कार्य नहीं किए. उनका प्रदेश के विकास से कभी लेना-देना ही नहीं रहा. इस दौरान उन्होंने आष्टा के विकास का रोडमेप बनवाने की बात की. साथ ही यहां के विकास कार्यों को लेकर भी कई सारी बातें कहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जिस दिन से मुख्यमंत्री हैं, लगातार विकास के काम कर रहे हैं. "मुझे प्रदेश के विकास एवं गरीब कल्याण के कार्यों के लिए कभी पैसे की कमी नहीं आई. मेरे जीवन का एक मात्र लक्ष्य प्रदेश का विकास और गरीब कल्याण है."
आष्टा की जनता मेरे दिल में बसती है, भाजपा ने हमेशा आष्टा के विकास के कार्यों के लिए सोचा है और विकास कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की धन की कभी कमी नहीं आने दी. एक जमाना था जब गड्ढों में सड़के हुआ करती थी. आज सड़कों पर गड्ढे नहीं मिलते हैं. 16 साल मुझे कार्य करते हो गए हैं. इन 16 साल में हमने मध्य प्रदेश को संवारा है. क्या कभी कोई कल्पना कर सकता था कि नर्मदा का पानी आष्टा आएगा जब यह योजना बनी तब कांग्रेसी हंसते थे कि ऐसा हो सकता है, लेकिन शिवराज के शब्द कोश में असम्भव शब्द नहीं है, और आज आष्टा ही नहीं पूरे सीहोर जिले में नर्मदा का पानी लाने का तेजी से कार्य चल रहा है.
-शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री
कांग्रेस की नगर पालिका ने पैसे बर्बाद किए:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉलोनी चौराहे पर आष्टा नगरपालिका के समस्त 18 वार्डों से बीजेपी के प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, मुझे दुख है कि पिछली बार मेरी सरकार ने आष्टा नगरपालिका को नगर के नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए और अन्य विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की राशि दी. मैंने जो पैसे आष्टा के विकास के लिए, पानी के लिए दिए थे कांग्रेस की नगर पालिका ने सब के सब बर्बाद कर दिए. इस राशि को खर्च करने का कार्य अध्यक्ष का होता है. मुझे दुख है की आष्टा नगरपालिका को दी गई राशि उन्होंने बर्बाद कर दिया.
MP Nikay Chunav: चुनावी सभा को संबोधित करने रायसेन पहुंचे सीएम शिवराज, विकास के वादों के बीच कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री
कांग्रेस का काम केवल भ्रष्टाचार करना है. 15 महीने कमलनाथ की सरकार मध्यप्रदेश में बनी तब वे एक ही रोना रोते थे कि पिछली सरकार खजाना खाली कर गई. अरे भाई मामा कोई डाकू तो था नहीं जो पूरा खजाना खाली कर गया. 15 महीने के बाद हम भी सरकार में आए उसके बाद हमने कभी यह नहीं कहा कि जो मुख्यमंत्री गया वो खजाना खाली कर गया. मेरे कार्यकाल में कभी पैसों की कोई कमी नहीं आई और ना ही पैसों की विकास कार्यों के लिए कोई कमी आएगी. मुझे 16 साल हो गए हमने मध्यप्रदेश को संवारा है.
-शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री
बीजेपी के पार्षदों को चुनने पर होगा विकास कार्य:"विकास का संकल्प पत्र बनाया गया है, जो बना है वह मुझे चाहिए उस संकल्प पत्र को सामने रख कर ही पूरे आष्टा के विकास का रोडमेप बनाया जाएगा. इसी चौराहे पर जनता की उपस्थिति में उसे अप्रूव कराया जाएगा और आष्टा का विकास जैसा आप चाहेंगे वैसा होगा." मुख्यमंत्री ने कहा आष्टा की अच्छी सड़के होगी, पीने का शुद्ध पेयजल होगा, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था करेंगे, फुटपाथ होगी, गौरव पथ बनेगा, बाग बगीचे होंगे. आष्टा को हम सब कैसे अच्छा, सुंदर बेहतर से बेहतर शहर बना सकते है उसके लिए योजनाबद्ध तरीके से आष्टा का विकास किया जाएगा, लेकिन इसके लिए आपको पहले अपने-अपने वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों को चुनकर मुझे सौंपना होगा. ताकि नगर सरकार भाजपा की बने और नगर सरकार भाजपा की बनने के बाद विकास का इतिहास हम लिख सकें.
इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की तैयारी:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम इंदौर से देवास, देवास से सोनकच्छ, सोनकच्छ से आष्टा तक एक इंडस्ट्रियल कॉरीडोर बना रहे हैं. इसके लिए सोनकच्छ के आसपास एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा और इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित की जाएगी. इन इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में इतने उद्योग धंधे लगेंगे कि हमारे स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने अभी युवाओं के रोजगार के लिए युवा उद्यमी रोजगार योजना भी शुरू की है, जिसमें मामा आपको अपनी ग्यारंटी पर बैंको से लोन दिलाएगा. उस लोन की गारंटी मैं स्वयं लूंगा.