मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विजयवर्गीय पर बरसे मंत्री आरिफ अकील, कहा- जिंदगीभर आग लगाई है, इसके सिवा आता ही क्या है

सीहोर पहुंचे मंत्री आरिफ अकील ने कैलाश विजवयर्गीय के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय हमेशा आग लगाने का काम करते हैं. इसके अलावा उन्हें आता ही क्या है.

arif akeel, minister
विजयवर्गीय पर हमलावर हुए आरिफ अकील

By

Published : Jan 4, 2020, 7:16 PM IST

सीहोर। मंत्री आरिफ अकील ने कैलाश विजयवर्गीय के उस बयान पर निशाना साधा है. जिसमें उन्होंने इंदौर में आग लगाने की बात कही थी. आरिफ अकील ने कहा कि उन्होंने जिंदगीभर आग ही लगाई है इसके अलावा किया ही क्या है. वहीं सावरकर पर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि बीजेपी अपमान और सम्मान की परिभाषाएं न बताए.

विजयवर्गीय पर हमलावर हुए आरिफ अकील

अपने प्रभार जिले सीहोर का दौरा करने पहुंचे आरिफ अकील ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने जिंदगीभर आग ही तो लगाई है, इसके अलावा किया क्या है. उनसे वफा की उम्मीद ही क्या रखें, जो वफा का अर्थ ही नहीं समझते.आरिफ अकील ने कहा कि मैं उनसे इतना ही कहना चाहता हूं कि वो आग लगाने की जगह शांति बनाए रखें तो ज्यादा अच्छा होगा. हम अमन शांति चाहते हैं.

सावरकर विवाद पर भी दी प्रतिक्रिया
मंत्री आरिफ अकील वीर सावरकर के अपमान करने वाले बयान पर कहा की पता नहीं बीजेपी ने अपमान और सम्मान की कौन सी परिभाषाएं पढ़ी हैं. वो कहे उनकी मर्जी सामने बात रखे और उनका जवाब दें. हमारे नेता सही वक्तव्य दे रहे हैं वो ठीक है. हमने अपने विचार इस मुद्दे पर दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details