मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में अनोखी शादी हुई संपन्न, संविधान को साक्षी मान लिए सात फेरे - marriage witness the constitution

सीहोर में लॉकडाउन के दौरान एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहां वर-वधु ने भारत के संविधान को साक्षी मानकर सात वचन लिए और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सात फेरे लिए.

marriage-while-lockdown
सीहोर में अनोखी शादी

By

Published : May 14, 2020, 2:37 PM IST

सीहोर।लॉकडाउन के दौरान लोगों की ऑनलाइन और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए हो रही शादियां इन दिनों सुर्खियों में हैं, लेकिन सीहोर के बुदनी में लॉकडाउन के दौरान एक अनोखी शादी देखने को मिली. जहां वर-वधु ने संविधान और अग्नि को साक्षी मानते सात वचन लिए और सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करते हुए सात फेरे लिए.

संविधान को साक्षी मान लिए सात वचन

ये भी पढ़ें-देश सेवा का फर्ज निभाने के लिए महिला डीएसपी ने लिया ये फैसला

बुदनी के नसरुल्लागंज के छोटे से गांव रुजनखेड़ी में एक अनोखी शादी देखने को मिली. जहां संविधान और अग्नि को साक्षी मानकार वर-वधु ने फेरे लिए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. रूजनखेड़ी निवासी खेर परिवार के सतीश का विवाह सोठिया निवासी दुर्गा के साथ संपन्न हुआ. इस विवाह में नव विवाहित वर-वधु ने अनूठी मिसाल पेश करते हुए संविधान के मूल्यों को आत्म साद करने की शपथ ली, जिस वजह से एक शिक्षित और उज्जवल समाज के निर्माण में उनका योगदान रहे.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन : ढाई साल बाद तलाकशुदा पति-पत्नी ने फिर की शादी

बता दें, ये विवाह कम खर्च के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्र हिनोतियां की अनुमति के बाद हुआ. जिसमें पांच बारातियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करते हुए संपन्न हुआ. इस विवाह में वर-वधु ने सभी रस्मों को अदा करते हुए संविधान की शपथ ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details