मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मतदाता सूची में संशोधन कराने के लिए अंतिम तिथि 11 अप्रैल, जानें.. कैसे और कहां करें आवेदन

सीहोर में जिला प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों की मीटिंग बुलाकर उन्हें मतदाता सूची के बारे में गहराई से जानकारी दी. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन कर दिया गया है. सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने अथवा मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए 11 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे. (amendment in voter list till April 11)

By

Published : Apr 7, 2022, 6:14 PM IST

सीहोर। नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुंचा सनोबर की अध्यक्षता में स्टैडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई. सनोबर ने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी.

ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें :अपर कलेक्टर सनोबर ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 4 अप्रैल को कर दिया गया है. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने अथवा मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए 11 अप्रैल 2022 तक निर्धारित प्रपत्र में दावा-आपत्ति संबंधित बीएलओ के पास जमा की जा सकती हैं. उन्होंने मतदाता सूची में 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति का नाम शामिल किया जा सके, इसके लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम का ज्यादा से प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा. सनोबर ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप ईआर-1, सूची से नाम हटवाने के लिए प्रारूप ईआर-2, संशोधन के लिए प्रारूप ईआर-3 तथा अपील के लिए प्रारूप ईआर-4 में आवेदन करना होगा.

Mission 2023 : मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बनाई राजनीतिक मामलों की समिति, बीजेपी को ऐसे देगी करारा जवाब

आपत्ति 11 अप्रैल 2022 तक ली जाएगी:प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण 16 अप्रैल 2022 तक संबंधित रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा किया जाएगा. फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 25 अप्रैल 2022 को किया जाएगा. बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं स्थानीय निवार्चन के नोडल अधिकारी अमन मिश्रा ने भी नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी दी. बैठक में राज कुमार गुप्ता भाजपा, गणेश तिवारी कांग्रेस, अनोखी लाल मालवीय बसपा, प्रहलाद बैरागी सीपीआई, रूपसिंह मालवीय एनसीपी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. (amendment in voter list till April 11)

ABOUT THE AUTHOR

...view details