सीहोर। इछावर विधायक करण सिंह वर्मा के गायब होने की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन पोस्ट में लिखा है, 'गुमशुदा विधायक मिलने पर सूचित करें. सूचना देने वाले को उचित इनाम'.
सीहोरः इछावर विधायक करण सिंह वर्मा के लापता होने की पोस्ट हुई वायरल - विधायक करण सिंह वर्मा
इछावर विधायक करण सिंह वर्मा के गायब होने की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन पोस्ट में लिखा है, 'गुमशुदा विधायक मिलने पर सूचित करें. सूचना देने वाले को उचित इनाम'.
करण सिंह वर्मा
इछावर विधानसभा से वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा लगातार आठ बार चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें से 7 बार चुनाव जीते हैं. करण सिंह को 2013 में कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल से हार का सामना करना पड़ा था. करण सिंह वर्मा को 2018 में भाजपा ने टिकट दिया और शैलेंद्र पटेल को हराकर करण सिंह वर्मा ने जीत हासिल की.