सीहोर। बुदनी इलाके के गांव ढावा में पति ने धारदार हथियार से पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और उसके बाद खुद जहर पी लिया. जिसके बाद पड़ोसियों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मार की हत्या, बाद में खुद भी पी लिया जहर - sehore news
बुदनी इलाके के गांव ढावा में पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकरा हत्या कर दी जबकि दोनों के बीच कोई विवाद भी नहीं था.
पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
बताया जा रहा है कि आरोपी पति चेन सिंह वर्मा अपनी पत्नी के साथ बाड़े में खेती का काम कर रहा था, अचानक ही आरोपी ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया. मृतक के बेटे अनार सिंह ने बताया कि दोनों में किसी तरह का कोई विवाद भी नहीं था.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि आरोपी ने किस कारण से हत्या की है.