मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर: बाढ़ समीक्षा बैठक में पहुंचे सीएम के पुत्र कार्तिकेय, कलेक्टर ने दिए जरूरी निर्देश - कलेक्टर अजय गुप्ता

सीहोर जिले में बाढ़ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय सिंह सहित कलेक्टर अजय गुप्ता और कई नेता मौजूद रहे.

Flood review meeting organized
बाढ़ समीक्षा बैठक का आयोजन

By

Published : Sep 10, 2020, 9:21 PM IST

सीहोर। रेहटी नगर पालिका के सलकनपुर में विगत दिनों नर्मदा नदी में भीषण बाढ़ आई थी, जिसका जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बाढ़ राहत समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्तिकेय सिंह चौहान मुख्य रूप से उपस्थित हुए, जिनका सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेम नारायण मीणा और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश राजपूत द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान कलेक्टर अजय गुप्ता सहित बुदनी विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष शामिल हुए.

बैठक के दौरान हर वर्ग के लोगों को हुए नुकसान का सही-सही सर्वे कराकर जल्द से जल्द राशि उपलब्ध कराने की बात कही गई, जिसमें बीजेपी मंडल और कार्यकता घर-घर जाने सहित प्रशासन को अवगत करायेंगे. इस दौरान कार्तिकेय सिंह ने कहा कि बिना बताए किसी भी गांव में जाकर सर्वे लिया जाएगा. वहीं कलेक्टर अजय गुप्ता ने बताया कि यह तय किया जाएगा कि राहत पैकेज सहित शासन द्वारा मूल्य कैसे दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details