उफनती नदी के बीच फंसे कार में बैठे पांच सवार, मसीहा बन ग्रामीणों ने बचाई जान - ग्रामीणों ने बचाई जान
सीहोर के रामनगर की नदी पर बने पुल पर एक कार फंस गई, जिसमें पांच लोग सवार थे. जिनको मौक पर मौजूद गांव वालों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाला.
नदी के बीच फंसे कार में बैठे पांच लोग
सीहोर। झमाझम बारिश से अजनाल नदी उफान पर है, रामनगर के पास बने पुल के ऊपर से पानी बहने के चलते यातायात बंद है, फिर भी राहगीर पुल पार करने के लिए जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं, कार में सवार पांच लोग उफनती नदी का पुल पार करते वक्त नदी की तेज धारा में फंस गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया.