मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उफनती नदी के बीच फंसे कार में बैठे पांच सवार, मसीहा बन ग्रामीणों ने बचाई जान

सीहोर के रामनगर की नदी पर बने पुल पर एक कार फंस गई, जिसमें पांच लोग सवार थे. जिनको मौक पर मौजूद गांव वालों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाला.

By

Published : Sep 12, 2019, 12:23 PM IST

नदी के बीच फंसे कार में बैठे पांच लोग

सीहोर। झमाझम बारिश से अजनाल नदी उफान पर है, रामनगर के पास बने पुल के ऊपर से पानी बहने के चलते यातायात बंद है, फिर भी राहगीर पुल पार करने के लिए जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं, कार में सवार पांच लोग उफनती नदी का पुल पार करते वक्त नदी की तेज धारा में फंस गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया.

नदी के बीच फंसे कार में बैठे पांच लोग
जानकरी के अनुसार, पांच लोग एक कार में सवार थे और इसी दौरान उफनती नदी का पुल पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी कार पुल पर पहुंचकर बंद हो गयी, जैसे ही कार बहने लगी तो पास में खड़े ग्रामीणों ने रस्सी बांधकर कार को बहने से रोका और अंदर बैठे सभी यात्रियों को एक-एक कर रस्सी के सहारे निकाला, फिर कार को भी बाहर खींचा.लगातार बारिश के चलते नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे उसकी सहायक नदियां भी लगातार उफान पर हैं, नदी-नालों पर ऊफान पर होने के बाद भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गये हैं. लिहाजा, लोग जान का जोखिम उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details