मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में आज मिले पांच कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 72

सीहोर में आज पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 72 हो गई है. अब तक छह पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

health team
हेल्थ टीम

By

Published : Jul 21, 2020, 10:22 PM IST

सीहोर। जिले का हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ है, कोरोना मरीजों की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज पांच व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हुई है. पॉजिटिव व्यक्तियों में सीहोर की एक काॅलोनी में एक महिला और एक बच्ची, दूसरी काॅलोनी की एक महिला और एक पुरुष, इछावर का एक पुरुष शामिल है. जिसके बाद जिले में कुल एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 72 हो गई है.

आज स्वस्थ होने के बाद चार व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर सीहोर से डिस्चार्ज किया गया है. जिले में कोरोना महामारी से रिकवर होने के बाद अब तक कुल डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 40 हो गई है. आज पांच एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है. जिसमें सीहोर का संजय नगर, आष्टा का जैन मंदिर वार्ड, अलीपुर मेन रोड, इछावर का दिवड़िया नाका और श्यामपुर विकासखंड का करंजाखेड़ी शामिल है.

जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या वर्तमान में 33 है. अब तक 6 पॉजिटिव व्यक्तियों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है, जिसमें एक की इंदौर में और 5 की मौत भोपाल में इलाज के दौरान हुई है. मृतकों में 2 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details