मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन अमले ने पांच शिकारियों को किया गिरफ्तार - Five hunters arrested

सिहोर में बुदनी के बंसापुर गांव के पास पांच शिकारियों को वन अमले ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक सभी शिकारी सांभर का शिकार किया था.

hunters arrested
शिकारियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 4, 2021, 6:34 PM IST

सीहोर। बुदनी में वन अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच शिकारियों को धर दबोचा है. इन शिकारीयो ने जंगल में एक खेत से करंट लगाकर सांभर का शिकार किया था. पुलिस ने शिकारियों के कब्जे से सांभर का मांस जब्त किया है. साथ ही वन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है.

पढ़ेंःकृषि कानून गतिरोध : किसान नेताओं और सरकार के तीन मंत्रियों के बीच वार्ता जारी

जानकरी के मुताबिक वन विभाग को मुखबिर ने सूचना दी थी कि आरोपी मांस लेकर जा रहे थे. इस सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने बंसापुर गांव के पास दबिश दी. जिसमें खुलासा हुआ कि आरोपियों ने एक खेत से करंट लगाकर सांभर का शिकार किया था. वन अमले ने कार्रावाई करते हुए इनके कब्जे से मृत सांभर का मांस और तीन बाइक जब्त की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details