सीहोर। मंडी इंडस्ट्रियल एरिया में गुटखा बनाने की फैक्ट्री में अचानक अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि इससे एक हफ्ते पहले भी यहां पर आग लगी थी.
इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग में 'खाक हुए सपने', 10 दमकल से बुझाई गई आग - फैक्ट्री में आगजनी
गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.
गुटखा फैक्ट्री में लगी आग
दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
जिस फैक्ट्री में आगजनी की घटना हुई, वहां गुटका बनाया जाता था, जिसमें सोयाबीन के भूसे का प्रयोग होता था, जो परिसर में ही पड़ा रहता था. इसी में अचानक आग लग गई, जिसकी वजह से फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई. हालांकि, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया.